काबुल। अफगानिस्तान में आज सोने की खदान में काम के दौरान एक दीवार ढह जाने से उसमें दब कर तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जबकि तकरीबन डेढ़ दर्जन लोग घायल भी हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान में कोहिस्तान जिले के सोने की खदान में दीवार धंसने से 30 लोगों की मौत हो गई। रविवार की दोपहर हुई इस दुर्घटना में 15 अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है।
बदख्शां प्रांत में कोहिस्तान जिले के गवर्नर मोहम्मद रुस्तम राघी ने बताया कि जिले में हुई इस घटना में सात व्यक्ति घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने सोने की तलाश के लिए नदी तल में 60 मीटर गहरे गड्ढे की खुदाई की थी। उसकी दीवार गिरने के दौरान वे उसके भीतर थे।
उन्होंने कहा कि हमने क्षेत्र में एक राहत टीम भेजी है लेकिन ग्रामीणों ने मौके से शवों को निकालना शुरू कर दिया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गड्ढे की दीवार क्यों ढही। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता निक मोहम्मद नजारी ने बताया कि खदान में काम करने वाले पेशेवर नहीं थे। नजारी ने कहा कि ग्रामीण इस कार्य में दशकों से लगे हुए हैं लेकिन सरकार का उन पर कोई नियंत्रण नहीं है।
Disha News India Hindi News Portal