लखनऊ। साध्वी ऋतंभरा ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि मंदिर बनाने के मामले में विलंब हिन्दू आस्था के साथ मजाक है। दरअसल साध्वी ऋतंभरा आज राम जन्मभूमि मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के लिए लखनऊ पहुंची हैं।
गौरतलब है कि पेशी पर जाते समय मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदू समाज का हृदय भगवान राम के साथ धड़कता है। हमारे आराध्य भगवान राम टाट के नीचे बैठे हैं । आस्थावान जगत को प्रभावित करने वाला विषय कोर्ट की प्राथमिकता में होना चाहिए।
ज्ञात हो कि मंदिर बनाने के लिए अध्यादेश की मांग संतो और धर्म संसद ने की है। उन्होंने कहा निर्णय लें या फिर न्यायालय जल्द न्याय दें। समय पर न्याय न देना भी अन्याय ही है। धैर्य की कोई सीमा नहीं होती लेकिन प्रतीक्षा की सीमा होती है।
Disha News India Hindi News Portal