लखनऊ। उत्तर प्रदेश आईएएस एसोशिएशन के चुनाव में एक बार फिर पुरानी टीम ने कमान सम्हाल ली है। जिसके तहत जहां वरिष्ठ आईएएस प्रवीर कुमार को एक बार फिर संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया है। इसी के साथ ही आलोक कुमार तृतीय को संघ का प्रदेश सचिव बनाया गया है। आलोक कुमार खाद्य एवं रसद आयुक्त के पद पर कार्य करेंगे। वहीं पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष, अमृता सोनी, प्रांजल यादव व आनंद सिंह संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए हैं।
गौरतलब है कि प्रवीर कुमार यूपी कैडर के 1982 बैच के टेक्नोक्रेट आईएएस अधिकारी हैं। यूपी के बरेली के रहने वाले प्रवीर कुमार 1982 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी हैं। वे 1981 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होकर गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। उनकी पहली नियुक्ति औराई में एसडीएम के पद पर हुई थी।
Disha News India Hindi News Portal