लाहौर। किसी भी कलाकार के साथ यह सरासर नाइंसाफी है कि उसकी मर्जी के बगैर उससे जबरन कुछ भी पेश करवाना लेकिन पाकिस्तान में न सिर्फ ऐसा हुआ बल्कि यहां एक गायिका की इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने फरमाइशी गाना गाने से इंकार कर दिया था। मृतका का नाम संबुल खान (25) है। इस गायिका पर तीन बंदूकधारियों ने हमला किया जिनमें से एक आरोपी अबूम खट्टाक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपी फरार हैं। अबमू एक पूर्व पुलिस अधिकारी है। बताया जाता है कि संबुल ने एक कार्यक्रम में गाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद हमलावरों ने उत्तर पश्चिमी शहर मरदान में स्थित सुंबुल खान के घर में घुसकर उन पर गोलियां बरसा दीं।
आरोपियों की मंशा थी कि वह गायिका को अगवा कर लें ताकि वह उनकी प्राइवेट पार्टी में परफॉर्म कर सके। उल्लेखनीय है कि एक साल पहले पाकिस्तानी रंगमंच की कलाकार किस्मत बेग की उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह स्टेज शो खत्म करने के बाद कार में सवार होकर घर की ओर जा रही थीं।
Disha News India Hindi News Portal