नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद मौजूदा वक्त में देश भर में जहां उबाल है वहीं कश्मीर से धारा 370 को हटाये जाने को लेकर भी लोगों के जहन में सवाल है। इसी क्रम में अब भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह का भी इसे लेकर बयान आया है।
गौरतलब है कि कल्याण सिंह ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को समाप्त करने का समय आ गया है।’ उन्होंने कहा कि इससे अलगाववादियों को प्रोत्साहित मिलता है और देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा पैदा होता है।
ज्ञात हो कि हाल ही में जहां पुलवामा हमले के बाद बहुत सी ऐसी चीजें जै से कि पाकिसतन से मोस्ट फेवर्ड नेशन का खिताब वापस लिय जाने समेत कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से सुरक्षा तथा अन्य सुविधायें तो पहले ही वापस ली जा चुकी हैं संभवतः अब जल्द ही कश्मीर से धारा 370 को हटाये जाने के दबाव को देखते जल्द ही सरकार इस पर भी फैसला ले सकती है।
Disha News India Hindi News Portal