Saturday , October 12 2024
Breaking News

गंभीर मौके पर भी महबूबा बाज न आईं, फिर उनकी पाक-परस्ती सामने आई

Share this

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ऐसे संजीदा और रंजीदा माहौल में भी अपनी पाक परस्ती दिखाते हुए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान को एक मौका देने की बात कही है। दरअसल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी।

गौरतलब है कि मंगलवार को इमरान खान ने अपने देश को संबोधित किया और काफी कुछ कहा। पाक पीएम के बयान पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक चांस मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अभी हाल ही में पद संभाला है।

इसके साथ ही महबूबा ने कहा, ‘सहमत नहीं हूं! पाकिस्तान को पठानकोट का डोजियर दिया गया था, लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। समय आ गया है आगे बढ़ने और बात करने का। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक चांस मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने हाल ही में पद संभाला है। बेशक चुनावों की तुलना में युद्ध संबंधी बयानबाजी अधिक हो रही है।’

Share this
Translate »