नई दिल्ली। देश में जब भी कोई चुनाव आता है कुछ नेताओं पर जैसे उल जलूल बयान देने का बुखार ही चढ़ जाता है। इतना ही नही बल्कि वो अक्सर अपनी सारी मर्यादाओं को ताक पर रख हद ही पार कर जाते हैं।
इसी क्रम में अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भाजपा में शामिल हुई अभिनेत्री जया प्रदा को लेकर सांकेतिक रूप से अभद्र और विवादित टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खां को नोटिस जारी किया है।
गौरतलब है कि जया प्रदा पहले समाजवादी पार्टी में थी और अब भाजपा का दामन थाम चुकी हैं। चूंकि फिरोज खां भी समाजवादी पार्टी से हैं और रामपुर में उनकी पार्टी से दिग्गज नेता आजम खां चुनाव मैदान में उतरे हैं।
इतना ही नही ऐसा माना भी जा रहा है कि जया प्रदा के आजम खां के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने से मुकाबला एकतरफा नहीं रहा गया है। जिसे देखते हुए ही संभवतः सपा नेता फिरोज खां ने जया प्रदा पर निशाना साधा है लेकिन वे अपनी शाब्दिक मर्यादा को भूल बैठे। इसलिए महिला आयोग ने उनकी टिप्पणी पर नोटिस जारी कर दिया है।
Disha News India Hindi News Portal