नई दिल्ली। 280.7 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक को धोखा देने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कारोबारी नीरव मोदी, नीशाल मोदी और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
31 जनवरी को आयकर अधिकारियों ने नीशाल मोदी और फायरस्टार डायमंड के मालिक के यहां पर छापा मारा था। आई-टी विभाग ने स्कैनर के तहत इनके दिल्ली, सूरत और जयपुर में भी छापा मारा था। नीरव मोदी की लंदन, न्यूयॉर्क, लास वेगास, हवाई, सिंगापुर, बीजिंग और मकाऊ में डिजाइनर आभूषण बुटीक हैं।
Disha News India Hindi News Portal