नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर राजनीति का दौर जारी है. इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद सामने आकर चुनौती देते हुए कहा है कि प्रदेश में इस साल दुर्गा पूजा को लेकर तमाम अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि सरकार इस बार दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं देगी. जो यह फैला रहा है वह यह बात साबित करें. ममता ने कहा है, ‘अगर ऐसा साबित होता है तो मैं 100 उठक-बैठक लगाऊंगी.’ ऐसे में राज्य में राजनीति गरम हो गई है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में यह भी दावा किया है कि एक राजनीतिक दल राज्य में अफवाह फैला रहा है. वह ऐसी अफवाहें फैला रहा है कि राज्य में इस साल दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये आरोप पुलिस दिवस पर सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘सुबह से मैं दुर्गा पूजा के बारे में अफवाहें सुन रही हूं कि इस बार दुर्गा पूजा के लिए इस बार राज्य सरकार की ओर से अनुमति नहीं दी जाएगी. इस आरोप को साबित करो. या फिर आप लोग अपने कान पकड़कर उठक बैठक करो.
Disha News India Hindi News Portal