Wednesday , September 11 2024
Breaking News

हिमाचल बना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू करने वाला देश का पहला राज्य

Share this

शिमला. हिमाचल प्रदेश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू कर दी गई है. मंगलवार देर शाम राज्यपाल से मंजूरी मिलते ही शिक्षा सचिव ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. ऐसे में अब नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बन गया है. इसे सफलतापूर्वक लागू करने के लिए 43 सदस्यों का टास्क फोर्स गठित किया गया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर टास्क फोर्स के अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक को सदस्य सचिव नियुक्त किया है.

शिक्षा विभाग की टास्क फोर्स में विभिन्न विभागों के सचिव, विश्वविद्यालयों के कुलपति और स्कूल-कॉलेजों के शिक्षकों को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है. टास्क फोर्स ने शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, वित्त, युवा और खेल सेवाएं और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और हायर एजूकेशन काउंसिल के अध्यक्ष, एचपीयू के अलावा क्लस्टर यूनिवर्सिटी मंडी, तकनीकी यूनिवर्सिटी हमीरपुर के कुलपति, उच्च शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक, एससीईआरटी सोलन और डाइट शिमला के प्रिंसिपल भी सदस्य होंगे. इसके अलावा कुछ अन्य लोग मनोनीत किए गए हैं.

Share this
Translate »