Wednesday , September 11 2024
Breaking News

रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सा खरीदेगी सिल्वर लेक

Share this

नई दिल्ली. रिलायंस जियो के बाद अब रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक बड़ी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. प्राइवेट इक्विटी फर्म 1.75 फीसदी हिस्सा 7500 करोड़ रुपये में खरीदेगी. इससे पहले अमेरिकी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में भी 2.08 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड फ्यूचर ग्रुप की रिटेल एंड होलसेल बिजनेस और लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग बिजनेस का अधिग्रहण करने जा रही है. इससे रिलायंस फ्यूचर ग्रुप के बिग बाजार, ईजीडे और FBB के 1,800 से अधिक स्टोर्स तक पहुंच बनाएगी, जो देश के 420 शहरों में फैले हुए हैं. यह डील 24713 करोड़ में फाइनल हुई है.

7500 करोड़ रुपये में हुई डील-दुनिया की सबसे बड़ी टेक इनवेस्टर कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स (SLP) रिलायंस रिटेल  में 7500 करोड़ रुपये निवेश करेगी.  इसके लिए रिलायंस रिटेल का मूल्यांकन 4.21 लाख करोड़ रुपये लगाया गया है.

रिटेल मार्केट की बादशाह बनी रिलायंस-रिलायंस रिटेल 1,62,936 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ पहले से इलेक्ट्रॉनिक्स, एफएमसीजी और अपैरल क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है. फ्यूचर ग्रुप के 30,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू को जोड़ देने पर रिलायंस रिटेल की बिक्री 1,93,000 करोड़ रुपये पहुंच जाएगी. इस तरह देश के संगठित रिटेल बाजार में इसकी हिस्सेदारी 30 फीसदी हो जाएगी. देश का रिटेल बिजनेस 89 अरब डॉलर का है

Share this
Translate »