यूएस टेलीविजन नेटवर्क NBC ने गोल्डन ग्लोब्स 2022 की सेरेमनी रद्द करने का फैसला लिया है. इस कड़े फैसले के पीछे नैतिक वजह बताई जा रही है. फिल्म और टीवी के एनुएल पुरस्कारों और इसकी विविधता की कमी को देखते हुए नाराजगी है. हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज ने इसका विरोध करते हुए अपने तीन गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड वापस कर दिए. स्टूडियोज और स्ट्रीमवलाइन की तरफ से चलाए जा रहे विरोध का समर्थन टॉम ने किया है. टॉम को उनकी फिल्मों ‘बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई’ ‘मैग्नोलिया’ और ‘जेरी मैग्वायर’ के लिए अब तक तीन बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिल चुके हैं.
एनबीसी का फैसला हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) के पुरस्कारों को सौंप देने के बाद आया. साथ ही अगले 18 महीनों में अधिक ब्लैक मेंबर्स की भर्ती और दूसरे बदलाव करने पर सहमत हुए हैं. नेटवर्क ने शुरू में योजना का स्वागत किया था लेकिन बाद में कहा कि क्या सुधार किए गए हैं इसके लिए इंतजार करना होगा.
Disha News India Hindi News Portal