Tuesday , April 30 2024
Breaking News

यूपी साइबर सेल ने किया फर्जी आरटीओ रैकेट का भंडाफोड़, आरोपियों ने इन राज्यों में की 100 करोड़ की ठगी

Share this

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक फर्जी आरटीओ रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. यूपी साइबर सेल को रैकेट का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली है. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बता दें कि यूपी साइबर सेल ने एक पैन इंडिया फर्जी आरटीओ रैकेट का खुलासा किया है, जिसके तार उत्तर प्रदेश के आगरा से शुरू होकर मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड और महाराष्ट्र तक जुड़े पाए गए हैं.

ये आरटीओ रैकेट एक फर्जी वेबसाइट, जिसका नाम टीसी चंद्रा डॉट कॉम है, के जरिए क्रञ्जह्र की हूबहू असली दिखने वाली रोड टैक्स ऑनलाइन स्लिप कमर्शियल गाडिय़ों के मालिकों को देकर उनसे पैसा वसूल लेता था.

जान लें कि यूपी साइबर सेल ने फर्जी आरटीओ रैकेट के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनका नाम राजेंद्र, प्रेम सिंह, मोनू और हर्ष मित्तल है. ये रैकेट देश के अलग-अलग राज्यों के बॉर्डर पर टोल टैक्स बूथ बनाकर कर्मिशयल वाहनों की रोड टैक्स पर्ची काट कर उनसे पैसा वसूलता था. एडीजी साइबर रामकुमार वर्मा के मुताबिक, ये फर्जी आरटीओ रैकेट करीब 100 करोड़ रुपये का स्कैम कर चुका है. मुकेश पाराशर नामक एक शख्स की शिकायत के आधार पर यूपी साइबर सेल ने फर्जी आरटीओ रैकेट पर कार्रवाई की.

Share this
Translate »