कोरोना संक्रमण से उबर चुके लोगों में एक नई बीमारी दिख रही है. नसों के ब्लॉक होने और हाथ-पैर की उंगलियों के काला पड़ने की शिकायतें लेकर इन दिनों रोज एक-दो मरीज बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल पहुंच रहे हैं. उंगलियों में दर्द की भी शिकायत है.
कोरोना वायरस ने लोगों को तरह-तरह की बीमारी दे दी है. स्वस्थ होने के बाद किसी को सांस लेने में परेशानी है तो किसी की पाचन क्रिया गड़बड़ हो गई है. अब पैरों में सूजन और हाथ-पैरों की उंगलियों में कालापन की समस्या सामने आ रही है. इससे परेशान एक-दो मरीज हर रोज बीएचयू के सर्जरी विभाग में पहुंच रहे हैं.
कोरोना से पहले एक से डेढ़ महीने में इस तरह के इक्का-दुक्का मरीज मिलते आते थे लेकिन अब ओपीडी में रोज एक-दो मरीज आ रहे हैं. सर्जरी विभाग के प्रो. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमण के दौरान लोगों ने स्ट्रॉयड का खूब उपयोग किया है. वह भी एक कारण हो सकता है.
अधेड़ों को ज्यादा परेशानी
इस तरह की समस्या बुजुर्गों में ज्यादा होती थी. अब 40 से 60 वर्ष के उम्र के लोगों में यह समस्या ज्यादा आ रही है. इसमें वे मरीज ज्यादा हैं जो पहले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
Disha News India Hindi News Portal