नई दिल्ली. मानसून के रफ्तार पकड़ते ही देश के कई हिस्सों में हो रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में नदियां उफान पर हैं. महाराष्ट्र और बिहार के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने प्रशासन को किसी भी आपात स्थिति के लिए सचेत रहने को कहा है. सोमवार से पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है और इसके मद्देनजर राज्य के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
सम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के कुमाऊं में भीषण बारिश हो सकती है. इसे ध्यान में रखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. देश की राजधानी दिल्ली में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में सोमवार की सुबह मध्यम बारिश के साथ दिन भर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।
राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. सोमवार के लिए भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर हल्की बारिश का अनुमान जताया है.
Disha News India Hindi News Portal