नई दिल्ली. भारत को टोक्यो ओलिंपिक में पहला मेडल दिलाने वाली मीराबाई चानू टोक्यो से भारत लौट आई हैं. मीरा का सिल्वर मेडल इस बार के ओलिंपिक में अब तक भारत का इकलौता मेडल रहा है. वे ओलिंपिक के पहले दिन मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट भी हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर मीराबाई का जोरदार स्वागत किया गया.
एयरपोर्ट स्टाफ ने भारत माता की जय के नारे लगाए. साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. इस दौरान मीरा की आरटी-पीसीआर जांच भी की गई. मीरा के साथ उनके कोच विजय शर्मा भी लौटे हैं.
इससे पहले मीरा ने टोक्यो एयरपोर्ट से लौटते वक्त की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके कैप्शन में लिखा- घर के लिए रवाना हो रही हूं. मेरी जिंदगी के खास यादगार लम्हों के लिए थैंक यू टोक्यो.
मल्लेश्वरी के बाद वेटलिफ्टिंग में दूसरा मेडल
चानू के इस ट्वीट को 5 घंटे के अंदर करीब 63 हजार लाइक्स और 3500 री-ट्वीट मिले. वेटलिफ्टर चानू ने शनिवार को महिलाओं की 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता. वेटलिफ्टिंग में मीरा मेडल जीतने वाली भारत की दूसरी एथलीट हैं. इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने 2000 सिडनी ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
मणिपुर सरकार मीरा को 1 करोड़ रु देगी
मणिपुर सरकार की तरफ से भी मीरा को 1 करोड़ रुपए की इनाम राशि दी जाएगी. साथ ही उन्हें सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. मीराबाई ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैंने और मेरी मां ने इस जीत के लिए कई त्याग किए हैं. उन्होंने कहा कि पिज्जा खाए हुए काफी समय हो गया है. इस जीत के बाद सबसे पहले मैं पिज्जा खाऊंगी.
Disha News India Hindi News Portal