Saturday , April 20 2024
Breaking News

कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे राहुल गांधी, कहा- किसानों की आवाज दबाई जा रही है

Share this

नई दिल्ली. दिल्ली के अलग अलग बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इस आंदोलन की आवाज सड़क से लेकर संसद तक सुनाई दे रही है. विपक्ष किसान कानूनों के मुद्दे पर मानसून सत्र के दौरान जमकर हंगामा कर रहा है. इस बीच आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस किसान कानून विरोधी प्रदर्शन में शामिल हुए.

राहुल गांधी आज खुद ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे. राहुल जिस ट्रैक्टर से संसद भवन पहुंचे उस पर लाके रंग का बोर्ड लगा था. जिस पर किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून वापस लो, वापस लो  लिखा है.

संसद पहुंचकर राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, हम किसानों का संदेश लेकर संसद आए हैं. किसानों की आवाज दबाई जा रही है. सरकार को कृषि कानून वापस लेने ही होंगे. ये कानून 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं. ये किसानों के फायदे के लिए नहीं हैं. ये काले कानून हैं.

Share this
Translate »