नयी दिल्ली. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य रिपुना बोरा ने बुधवार को दावा किया कि भाजपा में 45 ऐसे सांसद हैं जिनकी राजनीतिक वंशवाद की पृष्ठभूमि है तथा यह संख्या किसी भी पार्टी के मुकाबले ज्यादा है.
बोरा ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा ऐसी धारणा पैदा करती है कि उसके यहां परिवारवाद नहीं है और वह विरोधियों के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाती है. उन्होंने एक बयान में दावा किया कि भाजपा के दोनों सदनों के 388 सांसदों में करीब 45 ऐसे संसद सदस्य हैं, जो किसी न किसी राजनीतिक परिवार और वंशवाद से ताल्लुक रखते हैं.
बोरा ने कहा कि कांग्रेस में ऐसे सिर्फ छह सांसद हैं और इनमें से दो लोगों का ताल्लुक गांधी-नेहरू परिवार से है. उन्होंने 27 परिवारों का उल्लेख किया और कहा कि इनके दो या इससे अधिक लोग मौजूदा समय में भाजपा या उसकी सरकारों में अलग अलग पदों पर हैं या अतीत में रह चुके हैं.
Disha News India Hindi News Portal