Saturday , April 27 2024
Breaking News

जेल में आनंद गिरि की हत्या की आशंका, वकील ने की सुरक्षा की मांग

Share this

प्रयागराज. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या मामले में तीसरे आरोपी संदीप तिवारी को पुलिस ने बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. महंत नरेंद्र गिरि के मामले में दो अन्य आरोपियों आनंद गिरि और आद्या प्रसाद तिवारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं जेल में आनंद गिरि की जान को खतरा बताया जा रहा है. आनंद गिरी के वकील ने हत्या की आशंका जताई है.

वकील ने आशंका जताई है कि जेल में और जेल से अदालत में पेश करने के दौरान आनंद गिरि पर हमला हो सकता है. इस संबंध में कोर्ट में एक एप्लीकेशन भी दी गई है. साथ ही आनंद गिरि की जेल में सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए जाने की मांग की गई है. वकील ने दावा किया है कि अदालत में पेशी के दौरान आनंद गिरी के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट हुई.

वहीं एप्लीकेशन के जरिए अदालत से गुहार लगाई है कि नैनी जेल अधिकारी आनंद गिरि को जेल में विशेष सुरक्षा दें. साथ ही प्रयागराज पुलिस पेशी के दौरान सुरक्षा दे. वहीं जार्ज टाउन थाने के प्रभारी निरीक्षक महेश सिंह ने संदीप तिवारी को बुधवार की शाम गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने गिरफ्तारी का समय और स्थान बताने से इनकार किया.

Share this
Translate »