नई दिल्ली. बीजेपी ने 80 सदस्यों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ऐलान किया है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी शामिल हैं. इनके अलावा मिथुन चक्रवर्ती को भी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी जगह मिली है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विनय कटियार को भी निकाला गया है. भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक 18 अक्टूबर को होगी.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से वरुण गांधी को बाहर कर दिया गया है. वरुण काफी समय से सरकार की नीतियों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. वरुण की बयानबाजी का खामियाजा उनकी मां मेनका गांधी को भी भुगतना पड़ा है और मेनका को भी भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है.
Disha News India Hindi News Portal