श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा टारगेटेड कीलिंग का दौर जारी है. गुरुवार को श्रीनगर के ईदगाह सगाम इलाके के एक हायर सेकेंडरी स्कूल में दो शिक्षकों को नजदीक से गोली मार दी गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक प्रिंसिपल का नाम सतिंदर कौर बताया गया है जबकि शिक्षक का नाम दीपक चांद है.
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने पहले से दोनों की पहचान कर ली थी और स्कूल में घुसकर नजदीक से सिर में गोली मारी. बता दें, जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड किलिंग का पांच दिन में यह सातवां मामला है. बौखलाए आतंकियों ने यह एक नया तरीका अपनाया है ताकि दहशत फैलाई जा सके.
Disha News India Hindi News Portal