Tuesday , April 30 2024
Breaking News

नवजोत सिद्धू को कांग्रेस ने सौंपी पंजाब चुनाव समिति की बागडोर, सीएम चन्नी को दूसरे नंबर पर रखा

Share this

चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. इसी के मद्देनजर पार्टी ने सोमवार को पंजाब के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन पर अपनी मुहर लगा दी. खास बात यह है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सदस्य के रूप में दूसरे नंबर पर जगह दी गई है.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया. इस समिति में सिद्धू के साथ ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, सुनील जाखड़, प्रताप सिंह बाजवा और कई अन्य नेता एवं सांसद शामिल हैं. कांग्रेस ने पंजाब 28 जिलों में जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति भी की है.

Share this
Translate »