नई दिल्ली. चुनावी तारीखों के ऐलान के साथ ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है. सूबे के बड़े नेता और राज्य सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी का दामन छोड़कर मंगलवार को समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली. उनके साथ बीजेपी के तीन और विधायक सपा में शामिल हुए. उनका कहना है कि एक दर्जन विधायक उनके संपर्क में हैं और वो भी बीजेपी छोड़ सकते हैं. मौर्या के बयान के कुछ देर बाद ही जब इस विषय पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से सवाल किया गया तो उन्होंने भी यही बात दोहराई. पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 13 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आज 11 जनवरी को मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. श्री मौर्य के समर्थन में कुछ और भाजपा विधायकों के इस्तीफे की खबरें भी सामने आ रही हैं.
Disha News India Hindi News Portal