सुखविंदर सिंह के म्यूजिक वीडियो ‘श्री हनुमान चालीसा’ (Shri Hanuman Chalisa) को टाइम ऑडियो और राज वीएफएक्स ने प्रोड्यूस किया है. सुखविंदर अपनी इस पावन पेशकश से बहुत खुश हैं. उन्होंने इस गाने को न सिर्फ गाया है, बल्कि इसे कंपोज भी किया है. वे कहते हैं, ‘मैं हमेशा से भगवान श्री हनुमान का भक्त रहा हूं. हनुमान जी की कृपा से मेरा सपना साकार हुआ है.
वे आगे कहते हैं, ‘टाइम ऑडियो ने गाने के लिए अपनी तरह का पहला लाइव एक्शन और एनिमेशन पर बेस्ड म्यूजिक वीडियो तैयार करके गाने को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं. मैं चाहूंगा कि हनुमान जी का हर भक्त मेरे साथ यह गाना गाए
म्यूजिक वीडियो श्री राम जन्मभूमि ‘अयोध्या’ में हुआ लॉन्च
टाइम ऑडियो के मैनेजिंग डायरेक्टर विरल शाह ने कहा, ‘श्री हनुमान चालीसा एक बहुत शक्तिशाली मंत्र है. सुखविंदर की आवाज में यह जादुई एहसास कराता है. हम पवित्र स्मारक श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या में गाने को लॉन्च कर पाए, उसके लिए धन्य महसूस करते हैं.’ म्यूजिक वीडियो पर 55 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए हैं.
Disha News India Hindi News Portal