लखनऊ: 29 अप्रैल
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0, लखनऊ में उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के द्विवार्षिकीय चुनाव में आज उपाध्यक्ष के लिए दो पदों हेतु हुए चुनाव में अब्दुल अदनान एवं रवि कुमार ने जीत दर्ज की है। वहीं अध्यक्ष पद पर भूपाल सिंह एवं महामंत्री पद पर पी0एन0 पाण्डेय निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
विभाग के ऑडीटोरियम में सम्पन्न निर्वाचन प्रक्रिया में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मतदान 99 प्रतिशत रहा। उल्लेखनीय है कि संयुक्त मंत्री पद पर अजय कुमार, संगठन मंत्री पद पर अरूण कुमार, प्रचार मंत्री पद पर आकाश, ऑडीटर पद पर विवेक यादव, कोषाध्यक्ष पद पर राधे श्याम मौर्य, सदस्य पद पर इन्द्र प्रकाश पाण्डेय, शंकर प्रसाद, मो0 जाबिर, श्रीमती विमला देवी, अनीता तथा भगेलू को निर्विरोध चुना गया है।
Disha News India Hindi News Portal