मुरादाबाद. मुरादाबाद के उद्योगपति डॉ. अरविंद कुमार गोयल ने अपनी पूरी संपत्ति गरीबों के लिए दान कर दी है. दान की गई संपत्ति की कीमत करीब 600 करोड़ रुपए है. गोयल ने अपने पास सिर्फ घर रखा है. उन्होंने 50 साल की मेहनत से यह प्रॉपर्टी बनाई थी.
डॉ. गोयल बिजनेसमैन होने के साथ ही समाजसेवा में भी लगे रहते हैं. गोयल के सहयोग से पिछले करीब 20 साल से देशभर में सैकड़ों वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम और फ्री हेल्थ सेंटर चलाए जा रहे हैं. साथ ही उनकी मदद से चल रहे स्कूलों में गरीब बच्चों को फ्री शिक्षा दी जा रही है. कोविड लॉकडाउन में भी करीब 50 गांवों को गोद लेकर उन्होंने लोगों को मुफ्त खाना और दवा दिलवाई.
राजस्थान में भी हैं कई स्कूल-कॉलेज
डॉ. अरविंद गोयल ने 50 साल की कड़ी मेहनत से यह संपत्ति अर्जित की है. मुरादाबाद के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों और राजस्थान में भी उनके स्कूल-कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. मुरादाबाद के सिविल लाइंस की अपनी कोठी को छोड़कर उन्होंने बाकी पूरी संपत्ति दान देने की घोषणा की है. उन्होंने यह दान सीधे राज्य सरकार को दिया है, ताकि वास्तविक जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाई जा सके.
बंगले पर लगी भीड़
मुरादाबाद के सिविल लाइंस में डॉ. अरविंद कुमार गोयल का बंगला है. सोमवार रात को जैसे ही उन्होंने अपना सब कुछ दान करने का ऐलान किया, पूरे शहर में सिर्फ उनकी ही चर्चा होने लगी. मंगलवार सुबह से ही उनके बंगले पर लोगों की भीड़ जुट गई.
पत्नी और बच्चों ने भी दिया फैसले में साथ
डॉ. गोयल के परिवार में उनकी पत्नी रेनू गोयल के अलावा उनके दो बेटे और एक बेटी है. उनके बड़े बेटे मधुर गोयल मुंबई में रहते हैं. छोटे बेटे शुभम प्रकाश गोयल मुरादाबाद में रहकर समाजसेवा और बिजनेस में पिता का हाथ बंटाते हैं. बेटी शादी के बाद बरेली में रहती है. उनके बेटों या परिवार के किसी भी सदस्य से संपर्क नहीं हो पाया है. हालांकि तीनों बच्चों और पत्नी ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है. डॉ. अरविंद गोयल ने कहा, वह चाहते हैं उनकी सारी पूंजी गरीबों की सेवा में काम आए. जीवन का कोई भरोसा नहीं है. इसलिए जीवित रहते हुए ही अपनी संपत्ति को सही हाथों में सौंप दिया. इससे अनाथ, गरीब और बेसहारा लोगों के काम आ सकेंगे.
माता-पिता स्वतंत्रता सेनानी, बहनोई रहे हैं देश के मुख्य चुनाव आयुक्त
डॉ. अरविंद कुमार गोयल का जन्म मुरादाबाद में हुआ था. उनके पिता प्रमोद कुमार और मां शकुंतला देवी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे. उनके बहनोई सुशील चंद्रा देश के मुख्य चुनाव आयुक्त रह चुके हैं. इससे पहले वह इनकम टैक्स के चेयरमैन भी रह चुके हैं. उनके दामाद आर्मी में कर्नल हैं और ससुर जज थे.
डॉ. गोयल को 4 राष्ट्रपति कर चुके हैं सम्मानित
डॉ. अरविंद कुमार गोयल के समाजसेवा के जज्बे को देश और दुनिया में कई मंचों से सम्मानित किया जा चुका है. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम समाजसेवा के लिए उनको सम्मानित कर चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी डॉ. गोयल के सेवा कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.
Disha News India Hindi News Portal