लखनऊ. राजधानी लखनऊ के एक इलाके में मूर्ति विसर्जन की तैयारी कर रहे लोगों के ऊपर दुर्गा पूजा का पंडाल गिर पड़ा. इस समय करीब 30 से 40 लोग पंडाल के नीचे थे. सभी बाल-बाल बच गए. एक महिला को हल्की चोटें आई हैं. जानकारी पर जिलाधिकारी लखनऊ ने मौके का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते घटना हुई.
शहर के एल्डिको डीपीएस के बगल में दुर्गा मूर्ति की स्थापना की गई थी. आज दशमी के दिन मूर्ति विसर्जन की तैयारी चल रही थी. पंडाल लगा हुआ था. लोग उसी के नीचे थे. बुधवार को सुबह से ही भारी बारिश हो रही थी और धीरे-धीरे भारी बारिश के चलते पंडाल गीला होता चला गया. सुबह 10.30 बजे अचानक भरभरा कर गिर पड़ा.
पंडाल गिरने के दौरान 30 से 40 लोग उसके नीचे थे लेकिन कपड़े का पंडाल होने के कारण किसी को चोट नहीं आई है. पंडाल गिरने की सूचना मिलने पर फायर विभाग और पुलिस विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गईं. यही नहीं जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार भी मौके पर पहुंचे और लोगों का हाल-चाल लिया.
Disha News India Hindi News Portal