Friday , January 3 2025
Breaking News

यूनिलीवर के डव सहित इन शेम्पू से केंसर का खतरा, कंपनी ने कई प्रोडक्ट वापस बुलाए

Share this

नई दिल्ली. कैंसर के खतरे को देखते हुए यूनिलीवर पीएलसी ने डव सहित कई लोकप्रिय ब्रैंड के शैंपू को मार्केट से वापस बुला लिया है. कहा कि डव सहित एयरोसेल ड्राई शैंपू के ब्रांडों में बेंजीन नामक केमिकल की वजह से कैंसर होने की आशंका है. कहा कि इस शैंपू के इस्तेमाल करने से लोगों में कैंसर हो सकता है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने वेबसाइट पर एक नोटिस पोस्ट किया है. रिकॉल में नेक्सस, सुवे, ट्रेसमे और टिगी जैसे ब्रांड भी शामिल हैं. जो रॉकहोलिक और बेड हेड ड्राई शैंपू बनाते हैं.

यूनिलीवर ने कई ब्रांडेड शैंपू के केमिकल से कैंसर पैदा होने की बात कही है. अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार ये प्रॉडक्ट्स अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे और पूरे देश में रिटेलर्स को डिस्ट्रीब्यूट किए थे. बेंजीन से कैंसर होने की आशंका काफी अधिक होती है. यह सूंघने, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए शरीर में जा सकती है. इससे ल्यूकेमिया और ब्लड कैंसर होने की आशंका बहुत अधिक हो जाती है.

Share this
Translate »