नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खडग़े ने बुधवार को अपना पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ पहली बैठक की. बैठक में संचालन समिति का गठन किया गया. यह समिति कांग्रेस कार्य समिति के स्थान पर कार्य करेगी. इसमें पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजीव शुक्ला समेत अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हैं.
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खडग़े ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान मौजूद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मैं नए पार्टी अध्यक्ष खडग़े जी को बधाई देती हूं. सबसे अधिक संतोष इस बात का है कि जिन्हें अध्यक्ष चुना है वे एक अनुभवी और धरती से जुड़े हुए नेता हैं. एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए अपनी मेहनत और समर्पण से इस ऊंचाई तक पहुंचे हैं.
Disha News India Hindi News Portal