नयी दिल्ली। भारत में क्रिकेट की दीवानगी के तमाम किस्से जब तब देखने को मिलते ही रहते हैं। अक्सर भारत और पाक के मैचों में लोगों द्वारा गुस्से में अपने टीवी सेट तोड़ देना आम ही है लेकिन हद तो तब हो जाती है कि जब कोई किसी खिलाड़ी की दीवानगी में खुद को जिन्दा जला ले।
गौरतलब है कि भारत इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां पहले टेस्ट में विराट सेना को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में कप्तान विराट कोहली असफल रहे. पहली पारी में कोहली 5 और दूसरी पारी में मात्र 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. लेकिन इसका नुकसान न केवल टीम को उठाना पड़ा बल्कि इस सदमे में एक फैन्स ने कथित रूप से खुद को आग के हवाले कर दिया।
मामला मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का है. यहां अंबेडकर नगर के रहने वाले बाबूलाल बैरवा ने शुक्रवार रात को भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मैच टीवी पर देख रहे थे. खेल के दौरान विराट कोहली मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गये।
कोहली के आउट होने से बाबूलाल बैरवा इतने आहत हुए कि उन्होंने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. विराट के इस फैन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि बाबूलाल बैरवा रेलकर्मी थे जो 2015 में डीजल शेड से ग्रेड वन मैकेनिक के पद से रिटायर हुये थे।
Disha News India Hindi News Portal