लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश के कुशीनगर जनपद में आज सुबह हुए ह्दयविदारक हादसे में स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि लगातार हो रही इस प्रकार की दर्दनाक घटनाओं को सरकार द्वारा हर कीमत पर अवश्य ही रोका जाना चाहिए।
मायावती ने कहा कि ऐसी गंभीर घटनाएं रेलवे की बिना फाटक वाली क्रासिंग पर लगातार ही घटित होती रहीं हैं, परन्तु न तो केंद्र और न ही राज्य सरकार की इन मामलों में आंख खुलती है। ऐसी सरकारी उदासीनता बड़ी चिंता की बात है।
इतना ही नही प्रेस नोट के जरिए मायावती ने सवाल किया कि क्या सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुग्रह राशि से उन घरों की खुशियां कभी भी लौटाई जा सकती है जिन घरों के चिराग इस दुर्घटना में बुझ गए हैं?
Disha News India Hindi News Portal