लखनऊ। कल रात आई आंधी और पानी से प्रदेश में कई जगह से भारी नुक्सान की खबर के साथ ही लोगों के घायल होने की भी खबरें प्राप्त हुई हैं वहीं इस आंधी पानी के दौरान प्रदेश के बलरामपुर जनपद में एक मस्जिद की मीनार गिर जाने से मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद बलरामपुर के महराजगंज तराई थानाक्षेत्र में मस्जिद की मीनार गिरने से मां बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि रविवार रात आई आंधी से महराजगंज तराई थानाक्षेत्र के दुल्हिनडीह गांव में खपरैल मकान में सो रहे वसीम के परिवार पर बगल की मस्जिद की मीनार टूट कर गिर पड़ी।
पुलिस के अनुसार मेहरुन्निशा(28) और उसके बेटे मुनीर (3) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी जबकि मोहसिन और सना गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि गांव वालों की मदद से बच्चों को निकाला गया। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disha News India Hindi News Portal