देवबंद। अब सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने को लेकर दारूल उलूम देवबंद ने एक और नया फतवा जारी किया है जिसके तहत उसका मानना है कि इस्लाम में बिना जरूरत सीसीटीवी कैमरा लगाना नाजायज है, इसलिए मुस्लिमों को सीसीटीवी लगवाने से बचना चाहिए।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र निवासी अब्दुल माजिद ने दारूल उलूम के इफ्ता विभाग से सवाल कर पूछा था कि क्या भीड़ वाले क्षेत्र में अपने मकान व दुकान पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा सकते हैं?
इस पर दारूल उलूम के मुफ्ती महमूद हसन, मुफ्ती हबीबुर्रहमान और मुफ्ती वकार अली ने जवाब देते हुए फतवा जारी कर कहा कि मकान व दुकान की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के अलावा कई दूसरे जायज तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं क्योंकि सीसीटीवी कैमरे लगाने से तस्वीरें कैद होती हैं और इस्लाम धर्म में बिना जरूरत तस्वीरें खिचवाना सख्त मना है इसलिए यह पूरी तरह नाजायज काम है। ज्ञात हो कि दारूल उलूम अपने फतवों के लिए विश्व के मुस्लिम समाज में विशेष स्थान रखता है।
Disha News India Hindi News Portal