Saturday , December 6 2025
Breaking News

सड़क हादसे में भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री की मौत

Share this

लखनऊ। प्रदेश के बलिया जनपद में आज भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री की एक सड़क हादसे में मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के बलिया जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के बासडीह-मनियर मार्ग पर छितौनी गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री मनीषा राय (45) की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक एस पी गांगुली ने बताया कि वाराणसी निवासी मनीषा राय भोजपुरी फिल्मों की छोटी अभिनेत्री थीं। वह एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में सहयोगी संजीव मिश्र के साथ बाइक पर सवार होकर मनियर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि बाइक बासडीह से आगे छितौनी के पास पहुंची ही थी कि बलिया की ओर जा रही कार ने सामने से टक्कर मार दी। इसमें अभिनेत्री की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक चालक घायल हो गया। चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।

Share this
Translate »