बिग बॉस के 11वें सीजन के विजेता का खिताब शिल्पा शिंदे ने अपने नाम कर लिया है। बता दें कि टॉप -3 से पुनीश शर्मा पहले ही बाहर हो चुके थे। बाकी बचे तीन लोगों के बीच मुकाबला था। इनमें शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता और हिना खान के बीच असली मुकाबला था। रनर अप हिना खान, टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ काफी सफल रहीं, लेकिन रिऐलिटी शो के मामले में लगता है कि उनकी किस्मत उनसे नाराज है। एक इंटरव्यू के दौरान जब हिना से घरवालों के साथ रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी लोगों का एकसाथ कहीं छुट्टी पर जाने का प्लान है। हिना ने कहा, हम लोगों ने एक-दूसरे के साथ झगड़ा किया, लेकिन हमने यह तय किया था कि जब हम घर से बाहर निकलेंगे तो यह सब भूल जाएंगे।
बातचीत में हिना खान ने कहा, मुझे बुरा नहीं लग रहा है। मुझे टॉप 5 तक पहुंचना था और मेरी कोशिश भी यही थी। बिग बॉस का घर एक रोलर कोस्टर राइड की तरह था और कॉम्पिटिशन बहुत था। मैं टॉप 2 में थी मेरे लिए यही बड़ी सफलता है और मुझे इस पर गर्व है।
Disha News India Hindi News Portal