सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म रेस-3 को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। यह फिल्म ग्रैंड ओपनिंग के बाद बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। कई आलोचकों ने फिल्म को काफी बुरे रिव्यू दिए। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म के डायलॉग, म्यूजिक, ऐक्शन और डायरेक्शन की खासी आलोचना की गई थी।
इसके बाद ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि दर्शकों की आलोचना के बाद फिल्म के डायरेक्टर रेमो और सलमान खान के बीच मनमुटाव हो गया है। मीडिया से बात करते हुए रेमो ने कहा कि उनके और सलमान के बीच कोई विवाद नहीं है बल्कि वे दोनों एक अगले प्रॉजेक्ट पर साथ काम करने की तैयारी कर रहे हैं। यह एक डान्स फिल्म होगी।
रेमो ने बताया कि वह अभी एक डान्स फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें वरुण धवन और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। दूसरी तरफ सलमान खान अभी ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे है जिसके बाद वह ‘दबंग 3’ में दिखाई देंगे। रेमो ने कहा कि जब सलमान खान इन दोनों फिल्मों को पूरा कर लेंगे तब इस डान्स फिल्म पर काम शुरू किया जाएगा।
Disha News India Hindi News Portal