Tuesday , September 10 2024
Breaking News

अब स्मार्ट होम और सेट टॉप बॉक्स लेकर आए मुकेश अंबानी, Jio फोन-2 भी लॉन्च

Share this

रिलायंस की सालाना आम बैठक में Jio Phone 2को लॉन्च किया गया। यह फीचर फोन बीते साल जुलाई में लॉन्च किए गए Jio Phone का अपग्रेड है। नए फोन को डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के लिहाज से अपग्रेड किया गया है। जियो फोन 2 फीचर फोन में भी WhatsApp, Facebook और YouTube जैसे लोकप्रिय ऐप भी काम करेंगे। ये ऐप 15 अगस्त से सभी जियो फोन यूज़र के लिए भी उपलब्ध होंगे। Jio Phone 2 का डिज़ाइन ब्लैकबेरी से काफी प्रेरित लगता है। इसमें क्वर्टी कीपैड दिया गया है। बताया गया है कि मार्केट में जियो फोन और जियो फोन 2 एक साथ बिकते रहेंगे।
Jio Phone 2 को भारतीय मार्केट में 15 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 2,999 रुपये होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि 21 जुलाई से ग्राहक Jio Phone Monsoon Hungama ऑफर का फायदा पा सकते हैं जिसमें पुराने फीचर फोन को एक्सचेंज करके मात्र 500 रुपये में जियो फोन खरीदा जा सकता है।

बता दें कि जियो ने हाल ही में जियो फोन के लिए Google Assistant को पेश किया था। अब जियो फोन में यूज़र यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सऐप का भी मज़ा ले पाएंगे।

Share this
Translate »