लखनऊ। प्रदेश में आज अयोध्या स्टेशन पर उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गई जब अचानक शार्ट सर्किट के चलते वहां पर स्थित दो दुकानों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते काफी देर तक रेलगाड़ियों का आवागमन तक ठप करना पड़ा। हालांकि मौके पर पहुंची फॉयर बिग्रेड की गाड़ियों ने तकरीबन एक घण्टे की जद्दोजेहद के बाद आग पर काबू पा लिया।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह अयोध्या रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित बुक स्टॉल और जनरल स्टोर के पास हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगी जिसकी चपेट में ये दोनों दुकानें आ गईं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
वहीं इस दौरान अफरा-तफरी के माहौल में रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म पर खड़ी मनकापुर पैसेंजर ट्रेन को तुरंत रवाना करके प्लेटफॉर्म खाली कराया। सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कोशिश कर आग पर काबू पाया। आग से रेलवे स्टेशन परिसर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई है।
जिसके चलते काफी देर तक रेलगाड़ियों का आवागमन तक ठप करना पड़ा। जीआरपी चौकी प्रभारी अयोध्या अशोक कुमार सिंह के मुताबिक इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
Disha News India Hindi News Portal