नई दिल्ली। भाजपा के बागी शत्रुध्न सिन्हा ने गले लगने के मामले में राहुल का समर्थन कर एक बार फिर अपनी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश के उच्च पदस्थ लोगों को गले लगा सकते हैं तो राहुल ने उन्हें गले लगाकर कुछ अलग नहीं किया। इसमें कुछ भी अलग नहीं है।
बीजेपी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी की इस जादू की झप्पी को प्रेम और खुशी के साथ स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने अपने ही अंदाज में आगे कहा है कि ‘जरा सी बात का अफसाना बना देते हैं लोग, कैसे नादान हैं कि शोलों को हवा देते हैं लोग।
उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी की ओर से पीएम को दी गई जादू की झप्पी के ऊपर इतना हंगामा क्यों मचा हुआ है राहुल गांधी के इस कार्य की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि युवा और अगली पीढ़ी के सक्रिय नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गर्मजोशी से गले लगाया है। यह कितना उत्तम काम था।
ज्ञात हो कि योगगुरू बाबा रामदेव भी राहुल गांधी के अंदाज पर फिदा हो गए थे। उन्होंने राहुल की झप्पी की तारीफ़ करते हुए कहा कि ये अच्छी शुरुआत है। किसी भी राजनेता के मन में बैर न हो। इसके साथ ही योग गुरु ने कहा कि संसद में मुद्दों पर आधारित बहस हुई। सभी ने अपने बुनियादी अधिकारों का उपयोग किया। ये अलग बात है कि सत्ता पक्ष के भारी पडऩे का कारण है कि उनके पास संख्या बल अधिक है।
Disha News India Hindi News Portal