नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी से लोकसभा में राहुल गांधी के गले लगने वाले मामले पर रोज ही नए बयान सामने आना जारी हैं अब इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गले मिलने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है।
दरअसल उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राहुल गांधी बचकानी हरकतें करते हैं। उनके पास बुद्धि और विवेक नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि यदि राहुल गांधी उनसे गले मिलना चाहेंगे तो क्या वो इसकी इजाजत देंगे। इसके जवाब में योगी ने कहा राहुल मुझसे गले मिलने से पहले 10 बार सोचेंगे। साथ ही उन्होंने राहुल के गले लगने को महज एक राजनीतिक स्टंट है।
इसके अलावा उन्होंने देश में बढ़ रही मॉब लिन्चिंग की घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इन घटनाओं की बोलते हुए कहा कि किसी भी हाल में गो-तस्करी की इजाजत नहीं दी जाएगी। उनके राज में नागरिकों और गाय दोनों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।
Disha News India Hindi News Portal