नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार की शाम एम्स में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष और देश की जनता में शोक की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ ली गई कुछ पुरानी फोटो शेयर की हैं।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने 1999 की एक तस्वीर साझा की जिसमें वाजपेयी जी ने अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव को आशीर्वाद दिया था। साझा की गई तस्वीर अखिलेश यादव की शादी दिनों की है, अटल बिहारी वाजपेयी उन्हें आशिर्वाद देने के लिए पहुंचे थे।
इसके साथ ही श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘स्व. अटल जी ने राजनीति को दलगत राजनीति से ऊपर उठाया, सदैव अपने दल के सिद्धांतों व अपने दर्शन पर अडिग रहना सिखाया, जब भी राजनीति भटकी उसको सही मार्ग दिखाया, विदेशों से मित्रता का पाठ पढ़ाया। अटल जी का जाना भारतीय राजनीति एवं साहित्यिक जगत के मुखरित स्वर का मौन हो जाना है। मौन नमन!’
ज्ञात हो कि इससे पहले गुरुवार शाम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के दिन भी उन्होंने ट्वीट कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और शोक प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एक महान जीवन का अंत। लेकिन एक प्रेरणा जो सदा जीवित रहेगी। अटल जी को हमारी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!’
Disha News India Hindi News Portal