लखनऊ। दिवंगत महान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश अब 21 अगस्त को लखनऊ लाया जाएगा। दरअसल पहले इसे रविवार को लखनऊ लाने का कार्यक्रम था।
इस बाबत जानकारी देते हुए आज रविवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने बताया कि अटल जी के अस्थि कलश को दोपहर में यहां लाये जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब उनका अस्थि कलश को 21 अगस्त को यहां लाया जाएगा। अस्थि कलश को लखनऊ लाने के बाद प्रदेश की विभिन्न नदियों में अस्थि विसर्जित किया जाएगा।
ज्ञात हो कि इससे पहले दिवगंत नेता के 18 अस्थि कलशों को नई दिल्ली से हवाई जहाज से रविवार को तीन बजे लखनऊ लाने का कार्यक्रम था। इस अवसर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई अड्डे पर अस्थि कलशों के पहुंचने के समय मौजूद रहने का कार्यक्रम था।
Disha News India Hindi News Portal