Tuesday , May 14 2024
Breaking News

वापसी के साथ ही मणिशंकर, फिर हुए मोदी पर हमलावर

Share this

नई दिल्ली। चार साल तक वनवास झेलने के बाद बामुश्किल कांग्रेस में वापसी होते ही मणिशंकर अय्यर फिर से प्रधानमंत्री मोदी पर हमलावर हो गये हैं क्योंकि आज उन्होंने सिद्धू प्रकरण में जहां सिद्धू का बचाव किया वहीं भारत-पाक संबंध को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़ा किया है।

गौरतलब है कि सोमवार को मणिशंकर अय्यर ने कहा, लोग सिद्धू विवाद कल तक भूल जाएंगे। मूल प्रश्न भारत-पाक संबंध है जिन पर साढ़ें चार साल में कोई काम नहीं किया गया है। अब मौजूदा सरकार से बचे-खुचे समय में इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। नए सरकार के आने के बाद ही इस पर बात करेंगे।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में निष्कासित हो चुके कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर की हाल ही में पार्टी में वापसी हुई है और उनका निलंबन वापस लिया गया है।  दरअसल मणिशंकर अय्यर ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था।

Share this
Translate »