Wednesday , October 30 2024
Breaking News

सौम्या ने डरबन में बजाया एमपी का डंका, जीता मिसेज इंडिया-साउथ अफ्रीका का खिताब

Share this

होशंगाबाद! साउथ अफ्रीका के डरबन में शनिवार को हुई मिसेज इंडिया-साउथ अफ्रीका 2018 का खिताब होशंगाबाद की डॉ. सौम्या तिवारी ने जीत लिया है.

उन्हें क्वीन के खिताब से नवाजा गया है. प्रतियोगिता में सौम्या को बेस्ट टेलेंट व कम्युनिटी सर्विस के लिए भी अवॉर्ड दिया गया है.

डॉ. सौम्या की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें स्माइल फाउंडेशन का (बच्चों के लिए काम करने वाली विश्व स्तरीय संस्था) ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.

उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल दुनियाभर के 12 सौ प्रतियोगियों को पछाड़कर यह खिताब हासिल किया है. सौम्या होशंगाबाद के डॉ.एके तिवारी की बेटी हैं. उनके पति सिद्धार्थ केपटाउन में प्लास्टिक सर्जन हैं.

Share this
Translate »