Wednesday , September 11 2024
Breaking News

सोनाली ने किताब पकड़े हुए शेयर की नई तस्वीर

Share this

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं. हाल ही में एक बार फिर से सोनाली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह हाथ में एक किताब पकड़े हुए क्यूट स्माइल देते हुए नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. तस्वीर शेयर करते सोनाली ने लिखा कि ‘आज रीड बुक डे है और इस दिन को सेलीब्रेट करने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता था कि आज एसबीसी की नई बुक अनाउंस की जाए.

इस किताब का नाम अ जेंटलमैन इन मॉस्को है, जो रशिया के इतिहास पर आधारित है. किताब का प्रिमाइस उत्साहित करने वाला है. मैं इस किताब को पढ़ने का इंतजार नहीं कर सकती हूं.

बता दें कि सोनाली ने 4 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपनी बीमारी के बारे में बताया था. वहीं दुबई में इलाज के दौरान सोनाली फैंस के साथ अपनी हर एक तस्वीर शेयर कर रही हैं. ट्रीटमेंट से पहले सोनाली ने अपने बाल भी कटवा लिए हैं. वे बिना किसी परेशानी के अपना ट्रीटमेंट करा रही हैं. हम तो यही आशा करते हैं कि सोनाली जल्द से जल्द ठीक होकर वापिस अपने घर लौटें.

Share this
Translate »