नई दिल्ली! आम आदमी पार्टी (आप) की जन अधिकार यात्रा के समापन अवसर पर शनिवार को नोएडा में एक रैली का आयोजन किया गया. बीजेपी छोड़ चुके यशवंत सिन्हा और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी आप की रैली में शामिल हुए. इस दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन नेताओं पर डोरे डालने की हर संभव कोशिश की. मंच से ही केजरीवाल ने ये ऐलान किया कि अगर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा चुनाव लड़ना चाहें तो आम आदमी पार्टी दिल खोलकर उनका स्वागत करेगी. उत्तर प्रदेश में पांव जमाने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया था, जिसके समापन के अवसर पर यह रैली आयोजित की गई.
अरविंद केजरीवाल ने पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपील करते हुए कहा, ‘कुछ दिन पहले यशवंत जी ने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. सर, मैं कहना चाहता हूं कि आप जैसे अच्छे व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ेंगे तो फिर कौन लड़ेगा. जनता चाहती है कि आप चुनाव लड़ें. हालांकि केजरीवाल ने किसी पार्टी विशेष का नाम नहीं लिया कि वह किससे चुनाव लड़ें. यशवंत सिन्हा हाल के दिनों में मोदी सरकार के फैसलों की आलोचना के लिए चर्चा में रहे हैं.
Disha News India Hindi News Portal