नई दिल्ली! कांग्रेस द्वारा आहुत आज भारत बंद में शामिल होने से पूर्व कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे और वहां बापू को श्रद्धांजलि दी। राहुल ने अपने साथ मानसरोवर झील से लाए जल को बापू की समाधि पर चढ़ाया। इस दौरान उनके साथ ही बंद में शामिल हो रहे विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने आज राजघाट जाकर गांधी जी की समाधि पर पुष्प अर्पित किए।
गौरतलब है कि बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित करने वाले नेताओं में गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, अहमद पटेल, आनंद शर्मा और रणदीप सुरजेवाला शामिल थे। विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवर, राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश नारायण यादव, आरएसडी के एनके प्रेमचंद्रन सहित कई नेताओं राहुल के साथ राजघाट जाकर गांधी जी को याद किया।
Disha News India Hindi News Portal