नई दिल्ली! देश भर में काग्रेस समते विपक्ष ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आज भारत बंद का ऐलान किया है. बिहार में भारत बंद के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई. इस मुद्दे पर जहानाबाद के एसडीओ ने बयान दिया है और कहा है कि बच्ची की मौत भारत बंद या ट्रैफिक जाम की वजह से नहीं हुई है. बच्ची को लेकर परिजनों ने निकलने में देरी कर दी.
आपको बता दें यह घटना गया जिले के मेन थाना क्षेत्र के बालाबिगहा गांव की है. वहीं, बच्ची के परिजनों का कहना है कि अगर गाड़ियां चलती तो बच्ची की जान बच सकती थी. बच्ची की तबियत पिछले दो दिनों से खराब थी लेकिन आज बच्ची की तबियत अधिक खराब हो गई और उसे परिजन अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई.
Disha News India Hindi News Portal