Thursday , May 16 2024
Breaking News

सहवाग ने डीडीसीए की क्रिकेट कमेटी से दिया इस्तीफा

Share this

नई दिल्ली! टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने डीडीसीए की क्रिकेट कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. सहवाग के साथ-साथ पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा और राहुल सांघवी ने भी अपने-अपने पद छोड़ते हुए इस्तीफा सौंप दिया है.

डीडीसीए के सूत्रों के मुताबिक तीनों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया क्योंकि राज्य निकाय अगले दो दिनों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एक नया संविधान प्रस्तुत करेगा और नए पैनलों को नियुक्त करने की जरूरत है.

इस क्रिकेट कमेटी को डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा द्वारा नियुक्त किया गया था और सहवाग, चोपड़ा और सांघवी के लिए पहला काम विभिन्न चयन समितियों और कोचों का सेलेक्शन करना था. इसी काम को करते हुए सहवाग ने समिति के अन्य सदस्यों आकाश चोपड़ा और राहुल सांघवी के साथ मिलकर मनोज प्रभाकर को बतौर गेंदबाज़ी कोच दिल्ली की टीम के साथ बनाए रखने की सिफारिश की थी, लेकिन इसे स्वीकृति नहीं मिली. इसके बाद इन तीनों ही पूर्व खिलाड़ियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या यही सहवाग के इस्तीफा देने का कारण था.

Share this
Translate »