लखनऊ। रस्सी भले ही जल जाये मगर कुछ लोगों की ऐंठन नही जाये है ये बात मौजूदा वक्त में गैंगरेप केस मामले में जेल में बंद भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई पर बखूबी फिट बैठती है। दरअसल अब विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर ने जिला कारागार के गेट पर जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के मुताबिक पेशी से लौटने पर अतुल एक बैग में कई जोड़े कपड़े, खाने-पीने के सामान के साथ अन्य चीजें लेकर आया था। गेट पर तलाशी के दौरान वह भड़क गया और जेलकर्मियों से अभद्रता की। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों की मौजूदगी में बैग से अतिरिक्त सामान हटवाने के बाद ही उसे प्रवेश दिया गया।
वही सूत्रों के मुताबिक इससे पहले भी वो पेशी के दौरान एक साथी बंदी को पीट भी चुके हैं। विधायक के भाई और उसके साथ बंद एक अपराधी के बीच कई दिनों से तनातनी चल रही थी। पेशी के दौरान कचहरी के हवालात में दोनों में फिर से कहासुनी हुई जिसके बाद अतुल व उसके समर्थकों ने उसे पीट दिया। इस पर दूसरे बंदियों व पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे बचाया।
Disha News India Hindi News Portal